सभी को क्रिसमस की शुभकामनाये
आज ईशिताकी कुछ ऐसी तश्विरे जब वो महज ६ या ७ दिनों की थी

कुछ ही दिनों की छोटी ईशु / यहाँ मुंबई में बच्चो को कस कर कपडे में लपेट कर रखते है / जब ईशु ढाई महीने की थी मै उसे लेकर आरा गयी / वहां जब मेरे माँ पापा और बाकि सबने देखा तो सभी को बड़ा अजीब लगा बच्चे को ऐसे कपडे में बांध कर रखना/ लेकिन बच्चो को ऐसे रखने में कोई नुकसान नहीं है और वो काफी आराम भी महसूस करते है/ कई दिनों तक सोते समय ईशु को कपडे में लपेटन ही पड़ता था तभी उसे नीद आती / :)
No comments:
Post a Comment