Oct 21, 2010

मेरी चुनरिया मलमल की फिर क्यों ना फिरूं झलकी झलकी

जो गाना आज मै सुनाने जा रही हूँ वो आजकल मेरा बहुत ही पसंदीदा गाना है और मै ये हमेशा गुनगुनाती रहती हूँ | आप सब भी सुने इसे मेरी आवाज में और साथ में मेरा डांस भी देखे |

15 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत अच्छे।

rashmi ravija said...

अरे इतनी देर तक पेज खोल कर रखा..विडियो तो दिख ही नहीं रहा...:(
चलो कल्पना में तुम्हे गाते और डांस करते देख लिया.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दरबहुत ही बढिया है!
--
आपकी पोस्ट को बाल चर्चा मंच में लिया गया है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/24.html

रावेंद्रकुमार रवि said...

----------------------------------------
यह तो मेरी भी पसंद है!
मज़ा आ गया देख-सुनकर!

----------------------------------------

Chaitanyaa Sharma said...

वाह वाह ... आप तो अच्छा डांस करती हो....

रानीविशाल said...

रश्मि आंटी जैसा हाल हमारा भी है :(
सब लोग इतनी तारीफ कर रहे है ...मुझे भी देखना है !
बाद में फिर से ट्राई करुँगी ..
अनुष्का

Saba Akbar said...

वाह भई !! क्या स्टेप्स हैं... बहुत खूब :)

माधव( Madhav) said...

बहुत सुन्दरबहुत ही बढिया है!

माधव( Madhav) said...

कल इन्टरनेट की स्पीड स्लो थी सो ठीक से सुन नहीं पाया . बहुत मासूम अंदाज में इशिता ने गाना गाया है . डांस भी सुंदर है .

वैसे ये गाना किसी फिल्म का है या कोई लोक गीत है , पहली बार सूना है .

मृत्युंजय कुमार राय

Shubham Jain said...

@ माधव,

ये गाना किशोर कुमार जी और आशा जी का गाया हुआ, 'तीन देवियाँ' (१९६५) फिल्म से है |
http://www.youtube.com/watch?v=M9oQZQvCQqE ये इस गाने का लिंक है |

Aakarsh Jain said...

its too gud.... :)

Aakarsh Jain said...
This comment has been removed by the author.
abhi said...

इशिता तुम्हारा ये डांस मैंने चार पांच दिन पहले ही देख लिया था जब मैं अहमदाबाद में था...लेकिन कमेन्ट आज कर रहा हूँ...

बहुत प्यारा डांस है....:)

अब तो पटना भी जा रही हो तुम...वहां की भी तस्वीरें जल्दी अपलोड करो :)

Girish Kumar Billore said...

असीम स्नेह और आशीर्वाद
ताज़ा पोस्ट विरहणी का प्रेम गीत

रावेंद्रकुमार रवि said...

-----------------------------------------------------
सरस पायस के साथ मिलकर
इशिता ने क्या

बिल्कुल नया बनाया है!

ख़ुद ही आकर देख लीजिए!

-----------------------------------------------------