गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो गयी दोस्तों / छुट्टी मतलब मौज-मस्ती, धूम-धडाका / और इन छुट्टियों की शुरुवात मैंने की रंग बिरंगी इठलाती कठपुतलियो का डांस देख कर / राजस्थानी लिबास में सजी इन कठपुतलियो के नाच देख कर तो बड़ा मज़ा आया...आपलोग भी देखो और बताओ आपको कैसा लगा....
उम्मीद है मेरी तरह आपने भी इन प्यारी कठपुतलियो के डांस खूब एन्जॉय किये होगे...चलो फिर मिलेगे एक नयी मस्ती का नया आईडिया ले कर और हाँ अगर आपके पास भी कोई नया आईडिया हो तो मुझे जरुर बताना....
4 comments:
बहुत मस्त मजा आ गया विडियो देख के ...
बाय बाय :)
मज़ेदार होने के कारण
चर्चा मंच पर
झिलमिल करते सजे सितारे!
शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!
kya baat hai, yeh to shandar hai. zari rakiye aisi shrikhala
बहुत प्यारा लगा कठपुतली का डांस , मैंने कभी नहीं देखा पर अगर दिल्ली में होगा तो जरुर देखूंगा . नन्ही परी मेरे ब्लॉग लिस्ट में आ गयी है , आपका ब्लॉग पढ़ना अच्छा लगता है
Post a Comment