May 7, 2010

मेरी प्यारी मछली रानी

दोस्तों आज मिलो मेरी मछली से / और पता है मजे की बात मेरी मछली पानी में नहीं आसमान में रहती है...वो तैरती नहीं उडती है....है ना मजेदार / आप भी देखो आपको जरुर पसंद आएगी... :)



5 comments:

माधव( Madhav) said...

पहली बार ऐसी मछली देखी है , उडती हुई मच्छली , नन्ही परी ही ऐसा कर सकती है आखिर परियो की दुनिया में सब संभव है

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

प्रिय नन्ही परी ,
बहुत बहुत शुभकामनाएं !
बहुत प्यारा ब्लॉग है ,
बार बार आने को मन करेगा , व्यस्तता न होती तो छोड़ कर जाता ही नहीं ।
शुभमजी आप तो शस्वरं
पर पहले से ही हैं , अब हम भी आपके यहां आ गए ।
और आपके लिए ख़ूब सारी मंगलकामनाएं हैं ।
- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं

36solutions said...

नन्‍हीं परी का स्‍वागत है.

अजय कुमार said...

ब्लाग पर आई एक नन्ही परी ।

अनूप शुक्ल said...

वाह! नन्ही परी बहुत प्यारी है।