कल मेरे स्कूल मे Grandparents Day मनाया गया | टीचर ने हम सबके दादा-दादी, नाना-नानी को इन्वाइट किया था| हम बच्चो ने स्टेज पर अपनी अपनी परर्फमेन्स दी, जिसकी तैयारी कई दिनो से चल रही थी | मेरा गाना 'बागबाँ' फिल्म का 'मैं यहाँ तू वहाँ' था | हमारे डॅन्स के बाद हमारे दादा-दादी ने भी डॅन्स किया और कई सारे गेम्स भी खेले | हम सबने बहुत मस्ती की और फिर सबने मिल कर प्रिन्सिपल मिस और सारी टीचर्स को थॅंक्स बोला |
ये कुछ ताश्विरे आपके लिए...
13 comments:
बहुत सुन्दर फोटो हैं ....
Very Good my Dear!!!
नमस्कार
आपका ह्रदय से आभारी हूँ ,
आपने मुझे प्रोत्साहित किया यूँ ही अपना मार्गदर्शन देते रहना ताकि और
भी प्रगति कर पाऊं ....आपका धन्यवाद
वाह, सुन्दर फोटो...बधाई.
__________________
पाखी के मामा जी को मिला बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड.
वाह/...मस्त फोटोज हैं!!
बहुत ही सुन्दर बिटिया जी।
बहुत सुन्दर ...
bahut sundar
होली में आरा जा रहे है क्या ?
अरे हमें तो पता ही नहीं था इतनी प्यारी बिटिया का इतना प्यारा ब्लॉग है...इतने प्यारे फोटो.....
देखो फॉलोअर भी बन गई हूं ...तुम भी जरूर आना...
बडों के प्रति कृतज्ञता प्रेषित करना हमारा कृतव्य है।
शानदार चित्र है।
निरामिष: शाकाहार : दयालु मानसिकता प्रेरक
बहुत ही सुन्दर बिटिया जी। धन्यवाद|
आपकी फोटो बहु प्यारी है ,
अच्छा लगता है ऐसे आयोजन देख कर
यही से तो हमारे संस्कारों की नींव को मजबीती मिलती है
हमारा आशीष और प्यार
होली की शुभकामनायें
Post a Comment