Dec 21, 2010

Merry Christmas

आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें | कल स्कूल में क्रिसमस पार्टी के साथ ही हमारी छुट्टियाँ भी शुरू हो गयी | पार्टी के साथ साथ टीचर ने एक हैट कॉम्पटीशन भी रखा था | हम सभी बच्चो को अपने पैरेंट्स की मदद से हैट्स बनाने थे| मैंने ये हैट बनायीं और प्राइज़ भी जीता | अब तो मुझे छुट्टियों के प्लान बनाने है और सांता को लेटर भी लिखना है , तभी तो मुझे गिफ्ट मिलेगा :)  


और हाँ क्रिसमस के साथ ही मेरे ब्लॉग का 1st b'day भी आ गया, इसी बात पर कुछ मीठा हो जाये...




14 comments:

विजय पाटनी said...

Merry Christmas to u to
hat mast h ek dum

njoy karo chhutiyo mai or thand h so apna khyal bhi rakho tc :)

Shekhar Suman said...

अल्ले वाह...
क्रिसमस की बधाई और ब्लॉग के जन्मदिन की भी...
अच्छा शुभम जी आजकल आपकी कवितायेँ कहीं नहीं दिखतीं?? क्या कोई नया ब्लॉग है जिसका पता मुझे नहीं मालूम..क्यूंकि "दिल की कलम से" पर आपकी रचनायें प्रकाशित नहीं होतीं...

abhi said...

इशिता ये तो ठीक है की कुछ मीठा हो जाए, लेकिन मिठास मुझ तक नहीं पहुंची??अरे मैं कैसे खाऊं ये केक??? :D

बहुत प्यारी लग रही हो दोनों फोटो में...

और

Merry christmas n happy birthday to your blog :)

प्रवीण पाण्डेय said...

आपको भी बहुत बधाई।

माधव( Madhav) said...

क्रिसमस की बधाई और ब्लॉग के जन्मदिन की भी

Yashwant R. B. Mathur said...

Wish you too a very Happy Christmas:)

God Bless!

अनुष्का 'ईवा' said...

हेट बहुत सुन्दर है . प्राईज़ जितने पर बधाई ....मेरी क्रिसमस एंड हेप्पी होलिडेज़
मेरे ब्लॉग पर देखिये हमारा क्रिसमस फंक्शन :)
ब्लॉग के जन्मदिन की बधाई...!!

rashmi ravija said...

बहुत बहुत बधाई ब्लॉग के जन्मदिन की...
हैट तो बहुत सुन्दर बनाया और प्राइज़ भी जीता..क्या बात है..

Anonymous said...

"Merry Christmas-मेरी क्रिसमस "
--
HAPPY CHRISTMAS.
--
सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ!
--
आपकी पोस्ट बाल चर्चा मंच परचर्चा में है!
http://mayankkhatima.uchcharan.com/2010/12/merry-christmas-32.html

Anonymous said...

"Merry Christmas-मेरी क्रिसमस "
--
HAPPY CHRISTMAS.
--
सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ!
--
आपकी पोस्ट बाल चर्चा मंच परचर्चा में है!
http://mayankkhatima.uchcharan.com/2010/12/merry-christmas-32.html

Akshitaa (Pakhi) said...

आपको भी क्रिसमस पर ढेर सारी बधाई और प्यार. ब्लॉग का पहला बर्थ-डे भी मुबारक हो...
____________________
'पाखी की दुनिया' में तन्वी अब दो माह की...

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

आपको भी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।

---------
अंधविश्‍वासी तथा मूर्ख में फर्क।
मासिक धर्म : एक कुदरती प्रक्रिया।

रावेंद्रकुमार रवि said...

------------------------------------
बहुत-बहुत बधाई!
------------------------------------

Alpana Verma said...

नन्ही परी और उसके मम्मी पापा को नूतन दशक की बहुत सारी मंगलकामनाएं.
नया साल कैसे मनाया.. बताना ज़रूर!