सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनायें
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज की फोटो माथेरान की है, मुंबई के पास एक छोटा सा हिल स्टेशन .
बहुत सुन्दर जगह है ये....
मैंने खूब एन्जॉय किया....
घुड़सवारी भी की... मेरे घोड़े का नाम था तेजराज :)
लेकिन यहाँ बन्दर बहुत सारे है...
ये बन्दर मेरी चोकोलेट छीन कर मज़े से खा रहा है...
इन बंदरो की मीटिंग चल रही है...
इनका नेक्स्ट टार्गेट मेरी आइसक्रीम थी जो इन्होने छिना और मज़े से खाया :(
प्ले-एरिया में मैंने गेम्स भी खेले...
एक बार फिर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें...
Happy New Year
********
4 comments:
बहुत बढ़िया प्रस्तुति..
आपको सपरिवार नववर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनायें..
पूरी फुलटॉस मस्ती चल रही है।
अब तुम्हारे-जैसी परी जहाँ पहुँच जाएगी,
वह जगह तो वैसे भी सुंदर हो ही जाएगी!
lovely pics :)
Post a Comment