आज काफी दिनों बाद अपना ब्लॉग अपडेट कर रही हूँ । गर्मी की छुट्टियाँ कहाँ बीती पता ही नहीं चला और अब मेरे स्कूल खुलने के दिन भी आ गये । इन छुट्टियों का मैंने भरपूर मज़ा उठाया , खूब मस्ती की । घुमने गये, फ्रेंड्स के साथ पिकनिक पर गये, mother's day पर माँ के लिए कार्ड बनाया , दोस्तों के साथ पायजामा पार्टी , टेरिस पार्टी , स्विमिंग क्लास्सेस और भी बहुत कुछ । ये रही कुछ तश्वीरे :)
9 comments:
वाह वाह, आनन्द उठाईये..
ऐसे ही मस्ती करती रहो इशिता...हम तो गर्मी से परेसान हो रहे हैं अब :P
badhiya
बहुत अच्छा किया यही तो दिन है खूब मस्ती मारलो...:-)
कल 01/06/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
अंतर्राष्ट्रीय बालदिवस पर हार्दिक शुभ कामनाएँ।
बहुत खूब !
बहुत बढिया।
कल 13/06/2012 को आपकी इस पोस्ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.
आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!
'' छोटे बच्चों की बड़ी दुनिया ''
सच में परी लोक में आ गयी..
:-)
Post a Comment