Oct 2, 2010

मेरी पेंटिंग्स

आज मै अपनी कुछ पेंटिंग्स दिखा रही हूँ आपको.... मुझे कलरिंग करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन पेपर से ज्यादा  दीवार कलर करना :))



मेरी बनायीं कुछ पेंटिंग्स जिसमे मैंने प्राइज़ भी जीते....

मेरे certificates

16 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

दीवार रंग डाली।

रावेंद्रकुमार रवि said...

----------------------------------------
बहुत भाग्यशाली है यह दीवार,
जिस पर इतनी प्यारी इशिता ने
इतनी प्यारी-प्यारी रंजनाएँ बनाईं!

----------------------------------------

निर्मला कपिला said...

वाह अब बचना मम्मी से। आशीर्वाद।

abhi said...

ये हुई न बात...दीवार को भी रंग डाला...:)
जियो बेटी जियो :)
एक Excellence का सर्टिफिकेट मेरे तरफ से भी ले ही लो :)
दूसरी वाली फोटो बहुत क्यूट है..बहुत :)

M VERMA said...

दीवारों से भी बात करना है

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

:):) सुन्दर पेंटिंग ....पर मम्मी आने वाली हैं ...

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

वाह! क्या बात है!
अरे.......... भागो! मम्मी आयी!
आशीष

Gautam RK said...

Are Waah! Kya Baat hai... Bade dinon baad GUDIA ki painting dekh raha hoon... Bahut Achcha Laga...


Rgds

Ram Uncle

rashmi ravija said...

बड़े सर्टिफिकेट्स ले लिए...बधाई हो...एक चॉकलेट मेरी तरफ से खा लेना...:)

Chaitanyaa Sharma said...

achhi drawing hai.... deewar par bhi paper par bhi.....

रानीविशाल said...

बधाई पेंटिंग्स बहुत अच्छी है ......आंटी नाराज़ हो तो कहना आजकल वाल पेंटिंग्स का बहुत ट्रेंड है ;) डाट भी बच जाएगी :D
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का

Akshitaa (Pakhi) said...

अले वाह, कित्ती प्यारी पेंटिंग बनाई...मजेदार !!


_________________
'पाखी की दुनिया' में अंडमान के टेस्टी-टेस्टी केले .

Saba Akbar said...

वाह जी !! बहुत सुन्दर पेंटिंग बनायी है आपने :)

vandana gupta said...

। अरे वाह्…………बहुत सुन्दर बनाती हो।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी पेंटिग्स बहुत सुन्दर हैं!

--
आपकी इस पोस्ट की चर्चा
बाल चर्चा मंच पर भी की गई है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/21.html

Pankhuri Times said...

अहा ! इत्ती सुन्दर पेटिंग्स... ईशिता दी मैं भी बडी होकर दीवारों पर ऐसी ही ड्राईंग करूँगी.