छुट्टियों में की बाइक राइडिंग
और ये रही मेरी स्वीट स्माइल :)
फिर दोस्तों के साथ McDonald party और खूब खायी आइसक्रीम
अरे ये रोनाल्ड के बाल लाल कैसे...
लगता है इसने सौस बर्गर की जगह अपने बाल में लगा लिया :D:D
और ये देखो मैंने कुछ drawings भी करी और अपनी गुडियों को भी सिखाया :)
10 comments:
Happy Summer Vacation Gudia... Enjoy...
And What About My drawing?? Bana Lia ya nahi... I Am Waiting...
"RAM"
यहाँ आकर -
मेरा मन मुस्काया!
मनभावन होने के कारण
चर्चा मंच पर
मेरा मन मुस्काया!
शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!
ये हुई न मस्ती वाली बात...हुर्रे...
______________
'पाखी की दुनिया' में 'वैशाखनंद सम्मान प्रतियोगिता में पाखी' !
तसवीरें अच्छी और प्यारी है , छुट्टी का सही उपयोग ऐसे ही होता है . पर लू से बचना .
wow !!
just childlike...
captivating . . . .
प्यारी गुडिया आज तुम्हारे ब्लॉग पर पहली बार आया, बच्चो के ब्लॉग भी मुझे अब धीरे धीरे मिल रहे हैं, ढूढने पड़ते हैं न बाबा......लाविज़ा, पाखी, माधव और जादू के ब्लॉग के बाद अब आपका ब्लॉग.....बहुत अच्छे लगते हैं मुझे आप सबके ब्लोग्स......
तुम बड़े हो जाओगे और जब ये पोस्ट्स देखोगे और कमेंट्स देखोगे तो कितना अच्छा फील करोगे मैं बता नहीं सकता......काश हमारे टाइम में भी ब्लॉग होता.....मतलब बचपन में.....तो हम अभी तक कितने पुराने ब्लोगर हो चुके होते......हा हा हा
और छुट्टियों में खूब मजे कर रही हो......थोडा बर्गर- वर्गर कम खाना.......आइसक्रीम जितनी मर्जी खाओ.....कौन सा फ्लेवर पसंद हैं गुडिया रानी.......रिप्लाई जरुर करना......मुझे बहुत अच्छा लगेगा
तो छुट्टियों के मजे लिए जा रहे हैं... :)
Post a Comment